संदेश

अगस्त, 2011 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

छोटी बहन

चित्र
      मेरी सहेली है वो मेरी हमजोली है वो थोड़ी शर्मीली और थोड़ी हठीली है वो, बचपन से ही मेरे संग खेली है , बड़ी अनोखी और बहुत अलबेली है ; मन में है उसके, सबके लिए स्नेह भरा, सेवा करके सबकी उसने है पुण्य करा, मेरा दिल उसके लिए है गौरव से भरा, रहे उसका जीवन सदा खुशियों से भरा; चाव से बनाकर खाना सबको खिलाती है वो, मदद करती सबकी सबके मन भाती है वो, प्यार भरी सौगात सबके लिए लाती है , जहां भी जाती है , खुशियाँ ले जाती है ;

Tiranga

चित्र
तिरंगा ग़र दें साथ हम देश की हुंकार का देखें कौन करता है सामना शेर की दहाड़ का आरक्षण हटाकर बनाएं सबको समान मिटायें आतंक का नामोनिशान , मिलें अधिकार सभीको फ़र्ज़ हों सबके समान खिलखिलाएं यहाँ बच्चों की मुस्कान, मिटायें निशाँ जुर्म और अत्याचार का जलाएं ज्ञान का दिया सफाया करें अंधकार का बढती रहे भारतमाता की शान जिसके लिए शहीदों ने दिए बलिदान लहलहायें खेत और खलिहान तरक्की करें इस देश के नौजवान , आओ मिटायें कलंक भ्रष्टाचार का और फहराएं तिरंगा सदाचार का । ------