भैय्या राजा


भैय्या राजा;
हज़ारों में एक है मेरा भैय्या राजा,
बांटा है उसके साथ सुख -दुःख साझा;
अपनी जान लुटाता है,
जब भी याद करती हूँ,
मुझसे मिलने आता है,
राखी ,टीके की लाज वो निभाता है,
है बहोत भोला वो मेरे मन को भाता है;
क्रिकेट का शौक़ीन है मेरे भैय्या राजा,
बांटा है उसके साथ अपना सुख -दुःख साझा;
खुदा करे लम्बी उम्र हो उसकी,
अपने अरमान पूरे करे वो सदा,
प्यार बना रहे हम भाई -बहनों में,
यही ईश्वरसे करती हूँ दुआ;
बहुत ही ज़हीन है मेरा भैय्या राजा,
बांटा है उसके साथ सुख -दुःख साझा;

टिप्पणियाँ

dino ने कहा…
bhaiya raja pyara hai bholenath.
jaise bhagwan shankar bholenath.
rita tyagi.

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Raj Dulara

Tiranga