माँ का आँचल
माँ का आँचल;
कैसे करें उस माँ की ममता का बखान,
कैसे बताएं कि वो कितनी थीं महान;
तिनके बटोर सिखाया बनाना संसार,
बचपन में दिए हमें संस्कार,
सिखाया हमे जोड़ना परिवार,
किस तरह मनकों से बनता है सुंदर हार;
सिखाया करना गुज़ारा गर नहीं हो बहुत,हो थोडा ;
जाये कैसे परिवार के रिश्तेसंबंधों को जोड़ा ;
जीवन के मूल्यों को दिया ऊँचा स्थान,
सिखाया बुजुर्गों को देना सम्मान;
तपती धूप में दिया अपना आँचल पसार,
उनकी नज़रों में थे सबके लिए आशीष बेशुमार,
थपकियाँ देके सुलाया जब हमे था बुखार,
याद आता है उनका स्नेह भरा स्पर्श बार बार;
किस तरह बचाया जब था आंधी तूफ़ान,
किस तरह बताएं कि वो कितनी थीं महान;
टिप्पणियाँ
jo hamesha yaad aati hai holi ho ya diwali.
- Rita Tyagi