प्रभु का नाम
प्रभू का नाम
करना है जीवन नैय्या का उद्धार,
करना है जीवन नैय्या का उद्धार,
प्रभू का नाम ही है जिससे होगा बेडा पार;
गीता महाभारत ही हैं पथप्रदर्शक,
जिनके उपदेशों से होगा जीवन सार्थक;
दिखायेंगे ये रोशनी अज्ञानता के अँधेरे में,
सुझायेंगे राह संबंधों के अजब घेरों में;
जिससे कर सकें अपने कर्तव्य पूरे सभी,
कभी बहके कदम तो थाम लेंगे इनका दामन तभी;
अपनी संतानों को भी थमा सकें ये मशाल,
जो रखे उन्हें हर हाल में खुशहाल;
गुज़ार सकें वे जिंदगानी जो दे उन्हें रूहानी सुकून ;
कर सकें वे रहनुमाई अपने नौनिहालों की भी ,
सोचें जो सभी एक बार,
कायम रख सकें हम अपने संस्कार;
होगा ये विश्व "वासुदेव कुटुम्बकम" तभी,
ख़ुशी ख़ुशी जी पाएंगे ये जिंदगानी सभी;
~ राजश्री
टिप्पणियाँ