लोधी गार्डेन
लोधी गार्डेन,
रंग रंग के फूल यहाँ पर,
भांति भांति के लोग,
कोई लगाये दौड़ यहाँ पर,
कोई करे है योग;
कहीं कर रहा कोई कसरत,
कोई चुग रहा दाना,
कोई चाय के घूँट भर रहा,
कोई खा रहा खाना;
प्रवचन कोई सुना रहा,
कोई गा रहा गाना;
किसी को ठहाके लगाकर है अपना स्वास्थ्य बनाना;
बच्चों को लेकर आया है तरह तरह के खेल खिलाने;
सिर्फ चक्कर लगाने आया कोई,
किसीको हैं संपर्क बढ़ाने;
पढ़ रहा अख़बार किसीको हैं गप्पे लड़ाने;
बेच रहा दवाएं कोई,
कोई आया रोमांस लड़ाने;
पहन ट्रैकसूटआया कोई,
किसी ने पहनी साड़ी रंगीली,
किसी को भली लगे है पेंट पर कुर्ती चमकीली;
सुबह की रौनक देख यहाँ की चकित हो गयी आंख हमारी;
लोधी गार्डेन कहते हैं इसको ये है हमारी ज़न्नत न्यारी;
राजश्री
टिप्पणियाँ