Tiranga

















तिरंगा




ग़र दें साथ हम देश की हुंकार का


देखें कौन करता है सामना शेर की दहाड़ का


आरक्षण हटाकर बनाएं सबको समान


मिटायें आतंक का नामोनिशान ,



मिलें अधिकार सभीको फ़र्ज़ हों सबके समान


खिलखिलाएं यहाँ बच्चों की मुस्कान,


मिटायें निशाँ जुर्म और अत्याचार का


जलाएं ज्ञान का दिया सफाया करें अंधकार का



बढती रहे भारतमाता की शान


जिसके लिए शहीदों ने दिए बलिदान


लहलहायें खेत और खलिहान


तरक्की करें इस देश के नौजवान ,


आओ मिटायें कलंक भ्रष्टाचार का


और फहराएं तिरंगा सदाचार का ।


------











टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Raj Dulara