छोटी बहन


 
 



 













मेरी सहेली है वो मेरी हमजोली है वो

थोड़ी शर्मीली और थोड़ी हठीली है वो,

बचपन से ही मेरे संग खेली है ,

बड़ी अनोखी और बहुत अलबेली है ;

मन में है उसके, सबके लिए स्नेह भरा,

सेवा करके सबकी उसने है पुण्य करा,

मेरा दिल उसके लिए है गौरव से भरा,

रहे उसका जीवन सदा खुशियों से भरा;

चाव से बनाकर खाना सबको खिलाती है वो,

मदद करती सबकी सबके मन भाती है वो,

प्यार भरी सौगात सबके लिए लाती है ,

जहां भी जाती है , खुशियाँ ले जाती है ;

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Raj Dulara

Tiranga